online Driving Licence kaise banaye

Search

online Driving Licence kaise banaye


ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं ---

 

Step 1) यदि आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं इसके लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा इसके बाद आप अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में परिवहन सेवा सर्च करना होगा या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी आप परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जा सकते हैं 


Step 2) परिवहन सेवा की वेबसाइट को विजिट करने के बाद नेवीगेशन बार के मेन्यू में online services  पर क्लिक करें
उसके बाद driving license related services पे क्लिक करें
driving license related services पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज ओपन होगा इसके अंदर आपको अपना स्टेट का नाम सेलेक्ट करना होगा जैसे कि आप अपने स्टेट का नाम सेलेक्ट करते हैं तो आपको एक नई पेज ओपन होता है इस पेज पर लेफ्ट साइड में apply online का ऑप्शन होता है आप उस पर क्लिक कर दें apply online पर क्लिक करते ही आपको एक मेनू ओपन होगा आप new learners licences पर क्लिक कर दें इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन इसमें online apply करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है

1. Fill Applicant Details
2. Upload Documents
3. Upload Photo and Signature
4. LL Test Slot Booking
5. Payment of Fee

 यदि आपके पास यह सब दातावेज हैं तो Continus पर क्लिक कर दें उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
यदि आप पहली बार लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहे हैं Applicant does not hold Driving/ Learner Licence  ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले और Submit बटन पर क्लिक करते हैं 

Step 3) इनके बाद आपके सामने एक Learner Licence  को online apply करने के लिए driving licence online form application ओपन होगा
इस फॉर्म के अंदर आपको आवश्यक सभी जानकारियां भरनी होती हैं पर ध्यान रहे कि जिस बॉक्स के पहले (*) का निशान लगा है उस फील्ड को आवश्यक रूप से भरना है और जिस फील्ड के बाहर पहले (*) का निशान नहीं लगा है आप चाहे तो उसे छोड़ भी सकते हैं 

Driving Licence Ka Online Form Kaise Bhare---
फॉर्म को भरने से पहले एक बार सभी फॉर्म फॉर्म फील्ड को अच्छे से पढ़ ले, इसके बाद फॉर्म में जिस फील्ड में जो जानकारी देनी है वहां वहां पर भर देते हैं आपको एक बात का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है कि जो फील्ड आवश्यक रूप से भरनी है उसको सही पूरा भरे
इसके बाद सबसे नीचे Submit button पर क्लिक कर दें
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज उत्पन्न होगा अगले स्टेप में डॉक्युमेंट्स अपलोड का ऑप्शन होता है
इसके बाद आप Proceed पर क्लिक कर दे इसके बाद आपने जो पिछले फॉर्म अपना डिटेल्स भरे हैं उसकी फूल डिटेल्स आपको इस पेज पर दिखाई जाएगी, आप इसे एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें और उसके बाद OK बटन पर क्लिक कर दे आपके browser में एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपने सभी डॉक्युमेंट अपलोड करने के लिए ऑप्शन दिया होता है आप उसमें सभी अपना डॉक्युमेंट अपलोड करते हैं उसके बाद आपने Next बटन क्लिक कर दें आपको अगले पेज पर फोटो अपलोड और सिग्नेचर अपलोड का ऑप्शन आएगा आप अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद Next बटन बटन पर क्लिक कर दे इसके बाद आपके सामने Payment  Fee  का पेज खुलेगा |
इन सभी प्रक्रिया को पूरी कर के आप फॉर्म भर सकते हैं

Post a Comment

0 Comments

satta king gali