आज के इस अत्याधुनिक युग में सभी चीजें इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन हो रही हैं जैसा कि आप जानते हैं कि पहले के जमाने में अपनी सूचनाओं या डॉक्यूमेंट को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस का मदद लेना पड़ता था जिसमें काफी सारा समय लगता था लेकिन आज के इस इंटरनेट के दौर में सूचनाओं या डॉक्यूमेंट की डिजिटल फाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने में सेकेंड से भी कम समय का वक्त लगता है जी हां दोस्तों यह सब संभव हो पाया है ईमेल सेवा देने वाली कंपनियों की मदद से, जो की यह कंपनियां पूरे दुनिया में ईमेल की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करा रही हैं
जब हम किसी कंपनी की वेबसाइट या ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी की वेबसाइट को ओपन करते हैं तो वेबसाइट के द्वारा हमें पहले अकाउंट बनाने के लिए कहा जाता है उसके बाद हमें अकाउंट बनाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म डिस्प्ले होता है जिसमें सबसे पहले ईमेल आईडी की मांग की जाती है अपना ईमेल आईडी डाल कर पासवर्ड डालकर और अपना एड्रेस डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देता है उसके बाद उसका खाता तैयार हो जाता है तो देखा दोस्तों किसी वेबसाइट की सर्विस का लाभ लेने के लिए ईमेल आईडी का होना बहुत आवश्यक होता है | Email की सुविधा देने वाली कुछ कंपनियां निम्न वत है इसमें से एक कंपनी है gmail.com तो चलिए दोस्तों आज हम gmail के माध्यम से e-mail अकाउंट क्रिएट करना सीखेंगे|
ईमेल क्या है--
ईमेल का मतलब इलेक्ट्रॉनिक-मेल होता है या डिजिटल मेल | इस इलेक्ट्रॉनिक मेल की मदद से आप अपने सूचना या डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर सेकंड में भेज सकते हैं और दूसरे स्थान से किसी सूचना या डॉक्यूमेंट फाइल, इमेज, वीडियो फाइल को अपने ईमेल में प्राप्त कर सकते हैं| इस ईमेल अकाउंट में ईमेल सुविधा देने वाली कंपनी आपको कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं इसमें से कई कंपनियां ईमेल के द्वारा चैट करने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं और साथ ही साथ इसमें आपको 15gb तक ईमेल या डॉक्यूमेंट स्टोर करने की सुविधा भी मिलती है
g-mail अकाउंट बनाना---
सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउजर को ओपन करते हैं और अपने ब्राउज़र में gmail.com डालें और इंटर कर दें इसके बाद आप gmail.com की वेबसाइट पर चले जाएंगे या आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधा gmail.com की वेबसाइट पर जा सकते हैं
https://www.google.com/intl/en-GB/gmail/about/
इसके बाद आपको ब्राउज़र के टॉप राइट में Create an account का बटन दिखाई देगा , उस पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपको अकाउंट क्रिएट करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म डिस्प्ले होगा इसमें आपको कई प्रकार के कॉलम दिखाई देंगे जिसमें फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, यूजर नेम, पासवर्ड डालने के लिए कलम दिया गया होता है
First name इनपुट बॉक्स में अपना फर्स्ट नेम डाल दीजिए
Last name इनपुट बॉक्स में अपना लास्ट नेम डाल दीजिए
Username यूजर इनपुट बॉक्स में अपना यूजरनेम डाल दीजिए यहां आपको आपके द्वारा डाले गए यूजरनेम उपलब्ध नहीं होता है तो उसी के जस्ट नीचे आपको सजेस्ट यूजरनेम दिखाई देता है आप उसमें से अपने इच्छा अनुसार यूजरनेम को सेलेक्ट कर सकते हैं
Password इनपुट बॉक्स में अपना सुरक्षित पासवर्ड डाल दें उसके बाद कंफर्म इनपुट बॉक्स में अपना सेम वही पासवर्ड डालें जो आपने पहले पासवर्ड डाला था| उसके बाद Next बटन पर क्लिक कर दीजिए
Next बटन पर क्लिक करते ही आपको आपके सामने एक नया पेज डिस्प्ले होगा इसमें आपको एक इनपुट बॉक्स मिलेगा जिसमें आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा| आप इसमें अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए जो कि मोबाइल वेरीफाई करने के लिए पूछा जाता है इसके बाद आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिए | Next बटन पर क्लिक करते ही जो आपने मोबाइल नंबर दिया है उस मोबाइल नंबर पर एक गूगल की तरफ से मैसेज भेजा जाएगा उस मैसेज में मोबाइल वेरीफिकेशन का कोड होगा उस कोड को आप इस इनपुट बॉक्स में डालकर के Verify पर क्लिक कर दीजिए
इसके बाद आपके सामने Welcome to Google का पेज डिस्प्ले होगा इसमें आपको आपका date of birth और Gender पूछा जाएगा आप अपना date of birth and Gender दाल कर Next बटन पर क्लिक कर दीजिए
उसके बाद आपको एक नया पेज डिस्प्ले होगा | डिस्प्ले पेज के नीचे राइट साइड में Yes. I'm in के बटन पर क्लिक कर दीजिए
इसके बाद फिर एक नया Privacy and Terms पेज ओपन होगा| इस पेज के सबसे नीचे I agree बटन पर क्लिक कर दीजिए
के बाद आपका जीमेल अकाउंट सफलतापूर्वक क्रिएट हो जाएगा और आपको जीमेल अकाउंट का Home page ओपन हो जाएगा
इस प्रकार आप अपना जीमेल अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और जीमेल की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं धन्यवाद
1 Comments
Very nice
ReplyDelete